बलिया में कोर्ट के आदेश पर एक माह बाद कब्र से निकाला गया मुस्लिम महिला का शव

Spread the love

बलिया में कोर्ट के आदेश पर एक माह बाद कब्र से निकाला गया मुस्लिम महिला का शव

जिला अस्पताल हुआ महिला का पोस्टमार्टम

परिजनों ने पति पर तीसरी शादी करने का लगाया आरोप

पति के व्यवहार से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

27 अगस्त को पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

बलिया। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना अंतर्गत खरूआँव गांव से है, जहां शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस, नायब तहसीलदार एवं फॉरेंसिक टीम के मौजूदगी में एक माह बाद कब्र से मुस्लिम महिला का शव निकाला गया। इसके बाद महिला का शव पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां महिला का पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों ने महिला के पति पर तीसरी शादी करने एवं जहर खाने से महिला की मौत का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश के बाद मृतका के परिजनों में न्याय की उम्मीद जगी है।

आपको बता दे कि गाजीपुर जिले के थाना रेवतीपुर अंतर्गत रेवतीपुर गाँव निवासी एवं मृतका की माँ परवीन बेगम ने बलिया जिले के थाना नगरा में तहरीर दिया था कि मेरी पुत्री की शादी दो जुलाई 2011 को खुर्शीद आलम पुत्र स्व बशीर खाँ ग्राम खरूआँव थाना नगरा जनपद बलिया के साथ हुआ था। शादी के बाद से मेरी पुत्री अपने पति के साथ उसके गांव खरूआँव में रहकर अपना जीवन यापन करती थी। लेकिन मेरी पुत्री अपने पति के व्यवहार से दु:खी रहती थी। बताया कि 30 जुलाई 2024 की रात्रि मेरी पुत्री अपने पति के व्यवहार से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। लेकिन ससुराल वालों के द्वारा हम लोगों को पुत्री की आत्महत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज 27 अगस्त को आरोपी पति खुर्शीद आलम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। आरोप लगाया है कि आरोपी पति खुर्शीद आलम ने एक शादी पहले ही करके के छोड़ दिया है। दूसरा शादी करने के बाद पति व परिवारों वाले पुत्री को बार-बार प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग अगर महिला जहर खाकर जान दे दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस, नायब तहसीलदार एवं फॉरेंसिक टीम के मौजूदगी में मृतक अफसाना खातून 30 वर्ष का शव कब्र खोदकर बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां महिला का पोस्टमार्टम किया गया। इस बाबत नायब तहसीदार राजेश कुमार यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया है। जांच चल रही है जो भी तथ्य होंगे, सामने आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *