कच्ची शराब एवं गोकशी के विरुद्ध दर्जनों प्रतिनिधियों ने आवाज की बुलंद

Spread the love

कच्ची शराब एवं गोकशी के विरुद्ध दर्जनों प्रतिनिधियों ने आवाज की बुलंद

प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

पुलिस पर संलिप्त होने का जनप्रतिनिधियों ने लगाया आरोप

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में धधक रही अवैध शराब की भट्ठियों और गोकशी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य राम विलास राम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह गुड्डू और भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से इलाके के विभिन्न गांवों में बन रही कच्ची शराब और गो तस्करी का जमकर विरोध किया। प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के कठौड़ा, लीलकर, सिसोटार, जमुई, डूहा बिहरा, बसारिखपुर, मुस्तफाबाद, खरीद, सिवानकला, काजीपुर, आदमपुर, गोसाईंपुर और किकोढ़ा सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में धधक रहीं अवैध शराब की भट्ठियों को तत्काल बंद कराने और संबंधित पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की।
मुख्यमंत्री को संंबोधित ज्ञापन के जरिए ग्राम प्रधानों ने पुलिस पर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से इलाके में अवैध शराब बनाई और बेची जा रही है। गांव गांव गांजा और हीरोइन की तस्करी की जा रही है। यही नहीं सिकंदरपुर कस्बा सहित काजीपुर, खरीद, कठौड़ा और बसारीखपुर में पुलिस के संरक्षण में अवैध स्लाटर हाउस संचालित किए जा रहे हैं। जिसके बदले में पुलिस मोटी रकम वसूल करती है। उधर कठौड़ा घाट, लीलकर और बिजलीपुर के रास्ते हर हफ्ते बड़ी मात्रा में गो वंशियों को रात के अंधेरे में बिहार भेजने का कार्य किया जा रहा है। जिसका कई बार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बावजूद जिम्मेदार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह गुड्डू ने आरोप लगाया की क्षेत्राधिकारी और सिकंदरपुर थानाध्यक्ष की सांठगांठ से अवैध कारोबार फलफूल रहा है। बीते दिनों आबकारी विभाग में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में लहन और शराब के साथ चार दर्जन से अधिक भट्ठियों को नष्ट करने का काम किया था। बावजूद इस पर लगाम नहीं लग रहा। आरोप लगाया की मोटी रकम लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारी इस प्रकार के कारोबार और कारोबारियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता संजीव कुशवाहा, प्रधान अजित सिंह, निप्पू सिंह, कबींद्र सिंह, ग्राम प्रधान संजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह पप्पू, रविन्द्र वर्मा, बीडीसी गुरुजलाल राजभर, भाजपा बूथ अध्यक्ष हरी लाल राजभर, बीडीसी मिंटु तिवारी, ग्राम प्रधान राजेश राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *