एसओजी, सर्विलांस व दोकटी पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
चालक समेत दो गिरफ्तार, चार फरार
बलिया। अपराध व वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी अजय यादव व थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप को कृष्णानगर ढाले के पास रोका। तलाशी लेने पर उसमें से 102 पेटी किंगफिशर बियर बरामद किया। वहीं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जबकि चार अभियुक्त अंधेरे का फायदा भागने में सफल रहे। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकअप में किंग फिशर बीयर लादकर बैरिया होते हुए जिन बाबा से होकर कृष्णानगर ढाला से जय प्रकाश नगर की तरफ लेकर कुछ लोग जाने वाले है। सूचना को विश्वास कर पुलिस टीम के लोग आने वाले पिकअप का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक पिकअप गाडी कृष्णानगर की तरफ आती दिखायी पड़ी। मुखबिर खास ने इशारा कर के बताया कि यह वही पिकअप गाड़ी है। जिसपर बीयर लदी हुई है। पुलिस टीम द्वारा कृष्णानगर ढाले पर पिकअप को रोका गया। पुलिस टीम को देख गाड़ी चला रहा व्यक्ति दरवाजा खोल कर भागना चाह रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। दूसरे तरफ केविन में बैठे व्यक्ति को भी केविन में ही पकड़ लिया गया। पिकअप के ढाला मे बैठे चार व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठा कर कूद कर खेतो की तरफ भाग गये । पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम व पता परायण यादव पुत्र स्व वृन्दा यादव निवासी मुरारपट्टी थाना दोकटी बलिया तथा व दूसरे ने छोटू चौधरी उर्फ रंजीत चौधरी पुत्र स्व विश्वनाथ चौधरी निवासी शिवपुर गड़ेरिया थाना दोकटी बलिया बताया।