
उप्र में अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया जाए
बलिया। उप्र राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग गठित करने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंवकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
मांग किया कि भारत सरकार केन्द्र की भांति उत्तर प्रदेश में भी पृथक स्वतंत्र उप्र राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करने तथा राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य के पद पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के ही व्यक्ति को नियुक्त किया जाय। ताकि उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति समुदाय के साथ न्याय हो सकें। इनके उत्पीड़न पर रोक लगे और उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति समुदाय के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सकें। इस मौके पर चन्द्रशेखर खरवार, सुरेश शाह, सुचित गोंड, राजेश गोंड, हरिशंकर गोंड, शिवशंकर खरवार, सुदेश शाह मंडावी, मोहन गोंड, सोनू गोंड, महेन्द्र गोंड, रामकुमार गोंड, अरविन्द गोंडवाना रहे।