बाधाओं को दूर कर शीघ्र शुरू कराएं अप्रोच मार्ग का निर्माण: डीएम
नरहीं के सामने मंगई नदी पर निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण
कहा, गुणवत्ता का रखें विशेष ख्याल, देरी होने पर तय होगी जवाबदेही
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विकास खंड सोहांव क्षेत्र केे नरहीं गांव के सामने मगई नदी पर बन रही पुल का मंगलवार को निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के पिलर आदि पर तो संतोष जताया, लेकिन निर्माण कार्य फरवरी महीने से बंद होने पर नाराजगी जताई। कार्य बंद होने का कारण जाना और समस्याओं को दूर कर अप्रोच मार्ग का कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पुल के उपर व चारों भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा। पुल के नीचे जाकर एक—एक कार्य को बारीकी से देखा। निरीक्षण के दौरान मौजूद सेतु निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि पुल के दोनों तरफ अप्रोच मार्ग पर विवाद था, जिसमें एक तरफ विवाद खत्म करा लिया गया है। दूसरी तरफ अंश निर्णारण को लेकर दिक्कत है। इस पर जिलाधिकारी ने सवाल किया कि पुल निर्माण शुरू करने से पहले ही ये सब क्लियर क्यों नहीं किया गया ? जहां भी मामला है, उसे शीघ्र हल कराने का प्रयास करें और अप्रोच का निर्माण भी तेजी से कराएं। बता दें कि नरहीं में स्व. विनोद राय के घर के सामने मंगई नदी पर यह पुल बन रहा है, जो बैरिया—सागरपाली मार्ग से नरहीं को जोड़ता है।