नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हटवाए गए बैनर-पोस्टर

Spread the love


नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हटवाए गए बैनर-पोस्टर

आचार संहिता लगते ही एक्शन में आई पुलिस


बलिया। निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होने के बाद शहर के साथ ही विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में अवैध रूप से लगाई गई राजनीतिक होर्डिंग्स और बैनरों की तरफ भी प्रशासन का ध्यान गया। प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया और आचार संहिता के पालन कराने के लिए इन्हें उतारना शुरू करा दिया।


आचार संहिता लागू होते ही नगर के प्रमुख स्थानों कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा, चित्तू पांडेय चौराहा, मालगोदाम रोड, एलआईसी रोड, कदम चौराहा आदि स्थानों पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका की टीम ने लगे बैनर, पोस्टर आदि को हटवाया। प्रशासनिक अमला ने आम लोगों से आचार संहिता लागू होने की बात बताते हुए नियमों का पालन करने पर जोर दिया। बेल्थरारोड प्रशासन द्वारा नगर एवं क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और चट्टी- चौराहों पर लगे पोस्टर, बैनर समेत राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्रियों को हटवाया। प्रशासन द्वारा देर शाम तक चट्टी- चौराहों से बैनर आदि हटाने का क्रम जारी रहा। प्रशासन ने डाक बंगला- मालगोदाम रोड, रेलवे चौराहा, सोनाडीह ढाला, मधुबन ढाला, बस स्टैंड, त्रिमुहानी आदि विभिन्न स्थानों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के चट्टी चौराहों से बैनर हटवाया। सिकंदरपुर बस स्टेशन चौराहा पर लगे पोस्टर, बैनर को नगर पंचायत कर्मचारियों के सहयोग से हटा दिया गया वहीं क्षेत्र के करमौता, नवरतनपुर, नवानगर, मालदा, बंसी बाजार, पन्दह, बहेरी आदि चट्टी चौराहों पर लगे बैनर पोस्टर को प्रशासन ने हटवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *