जन्म मृत्यु के लिए आई धनराशि 15 दिन में खर्च करने की जुगत में स्वास्थ्य विभाग

Spread the love

जन्म मृत्यु के लिए आई धनराशि 15 दिन में खर्च करने की जुगत में स्वास्थ्य विभाग

वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने में रह गया एक पखवाड़ा

दो किस्तों में सीएमओ कार्यालय को आवंटित किया गया 1002750 रुपया

जन्म-मृत्यु संबंधित आंकड़ों का पंजीयन और संग्रहण करने के लिए हर वर्ष आवंटित होता है धनराशि

बलिया। चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य आयोजनेत्तर के अंतर्गत जन्म-मृत्यु संबंधित आंकड़ों का पंजीयन और संग्रहण करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को कार्यालय व्यय, लेखन सामग्री और फॉर्म की छपाई, प्रकाशन, प्रशिक्षण हेतु यात्रा एवं अन्य प्रासंगिक व्यय, कंप्यूटर अनुसरण व स्टेशनरी क्रय के लिए दो किस्तों में 1002750 (दस लाख दो हजार सात सौ पच्चास) रुपया जून 2023 तथा सितम्बर 2023 में आवंटित किया गया है। वित्तीय वर्ष को बीतने में एक पखवाड़ा शेष रह गया है और वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। अब देखना यह है कि अधिकारी व कर्मचारी रुपया खर्च करते है अथवा कुछ रुपया खर्च कर शेष धनराशि हजम कर जाते है।

बता दें कि वित्त नियंत्रक मुकेश कुमार जैन ने 2 जून 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को 565750 (पांच लाख पैंसठ हजार सात सौ पच्चास) रुपया आवंटित किया था। जिसमें कार्यालय व्यय के लिए 50000, लेखन सामग्री और फार्मो की छपाई के लिए 187500, प्रकाशन के लिए दो लाख, प्रशिक्षण हेतु यात्रा एवं अन्य प्रासंगिक व्यय के लिए 108250, कंप्यूटर अनुरक्षण एवं स्टेशनरी क्रय के लिए 20000 रुपया आवंटित किया है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2023 24 की दूसरीओ किस्त वित्त नियंत्रक शिवेंद्र कुमार मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को 437000 आवंटित किया है। जिसमें कार्यालय के लिए 50000, लेखन सामग्री और फार्मो की छपाई के लिए 187000 और प्रशासन के लिए 200000 आवंटित किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने में मात्र एक पखवाड़ा रह गया है। सूत्रों की माने तो अभी तक सीएमओ कार्यालय द्वारा जन्म-मृत्यु से संबंधित आवंटित धनराशि को खर्च नहीं किया गया है। इस बाबत सीएमओ के अधीनस्थ जन्म-मृत्यु के एआरओ रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग कराना, स्टेशनरी के साथ ही अन्य मदो में धनराशि खर्च किया गया है जो शेष धनराशि है, वह सम्बंधित ठेकेदार को दे दिया गया है जो 31 मार्च के पहले कार्य पूर्ण कर लेंगे। जब कितनी धनराशि किसको आवंटित की गई उसके बारे पूछताछ की गई तो वह जवाब देने से कतराने लगे।

इनसेट..

प्रचार-प्रसार के लिए आया दो लाख रुपया
बलिया। चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य योजना उत्तर के अंतर्गत जन्म मृत्यु संबंधित आंकड़ों का पंजीयन और संग्रहण में प्रचार प्रसार के लिए वित्त नियंत्रक मुकेश कुमार जैन ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 200000 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आवंटित किया है। जिसमें पंपलेट के लिए 37500, वॉल पेंटिंग के लिए 37500, होर्डिंग के लिए 75000 तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के लिए 50000 आवंटित किया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने में मात्र एक पखवाड़े रह गए हैं। अब देखना यह है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी इसे एक पखवाड़े के अंदर खर्च करते हैं या कुछ खर्च कर हजम कर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *