खेतों में पानी जमा होने से किसान चिंतित

Spread the love


खेतों में पानी जमा होने से किसान चिंतित


बलिया। कुदरत के कहर से किसान परेशान हैं। खरीफ की बुवाई के लिए जब पानी की जरूरत थी तब खेत सूखे रहे।खरीफ की फसल की बुवाई जून माह के दूसरे सप्ताह बाद शुरू हुई, लेकिन बारिश न होने से किसानों की बुवाई की तैयारियां धरी की धरी रह गईं।अब लगातार हो रही बारिश के कारण खेतो मे जल जमाव हो गया है जिसके कारण खरीफ की फसल मक्का,जोन्हरी,अरहर की बुआई पिछड़ने के कारण किसान चितिंत व परेशान है।किसानों का कहना है कि बारिश के कारण खेतो में पानी लग गया है जिससे बुआई नही हो पाएगी।क्षेत्र के समरथपाह,लाखपुर कठही,बबुआपुर भरखोखा,गायघाट,मुड़ाडीह भरसौता,विगही,आदि गांव के हजारो एकड़ खेतो में पानी लगने के कारण खेती करने पर संकट के बादल मंडरा रहा है।अगर बारिश नही रुकी तो खरीफ की फसल को बुआई नही हो पाएगी।वही कुछ किसानों का कहना है कि खेत लगान पर लेकर हम खेती करते है ताकि परिवार का भरण पोषण कर सके।लेकिन ये स्थिति रही तो हमे भूखे मर जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *