बागीचा में पेड़ पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव

Spread the love

बागीचा में पेड़ पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव

एक पखवाड़े पूर्व विवाहिता की पचरुखा मंदिर में हुई थी शादी

मृतका के माता-पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का लगाया आरोप

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरडरिया गांव स्थित एक बागीचे में नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जुट गयी। मृतका के माता-पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता की शादी अभी एक पखवारे पूर्व हुई थी।

[4/14, 2:22 PM] Mohammad Saif Ali Khan:

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

[4/14, 2:36 PM] Mohammad Saif Ali Khan:
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

L
o
a
d
i
n
g

मिली जानकारी के अनुसार सहतावार थाना क्षेत्र अन्तर्गत अतरडरिया निवासी सपना चौहान(21) वर्ष पत्नी अमित चौहान का शव गांव के ही परशुराम, हरिशंकर के बागीचे में गुरूवार की सुबह लटकता देखा गया। इसकी सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थोड़ी देर में फोरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गयी। बताया जाता है कि सपना और अमित के बीच प्रेम प्रपंच चलने के बाद बीते 18 जून को क्षेत्र के प्रसिद्ध पचरूखा देवी मन्दिर में दोनों की शादी हुई थी। जहां दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे। बकायदा स्टाम्प पर लिखकर भी शादी हुई थी। शादी के बाद सपना अमित के घर चली आयी। इस बीच अमित के पिता प्रेम चन्द चौहान ने एक जुलाई को सहतवार थाने में बहू सपना के गायब होने की सूचना दिया कि 30 जून को मेरी बहू सपना घर से गायब हो गयी है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर सपना को ढूंढ़ने के प्रयास में जुट गयी। गुरुवार को सपना का बागीचे में पेड़ पर लटकता शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *