कोर्ट के आदेश पर ग्राम पंचायत कारो के ग्राम प्रधान पद के लिए हुई रिकाउंटिंग

Spread the love

कोर्ट के आदेश पर ग्राम पंचायत कारो के ग्राम प्रधान पद के लिए हुई रिकाउंटिंग

रिकाउंटिंग में 23 मत से पुनः जीते संजीव उर्फ चुन्नू

संजीव को मिले 656 एवं उमाशंकर को मिले 633 मत

पहली बार 14 मत से जीते थे संजीव और चुन्नू

बलिया। कोर्ट के आदेश पर विकास खंड सोहाव के ग्राम पंचायत कारो के ग्राम प्रधान की रिकाउंटिंग बुधवार को तीन साल बाद एसडीएम कोर्ट में सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व में निर्वाचित प्रधान संजीव उर्फ चुन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमाशंकर राम को 23 मत से पुनः पराजित कर दोबारा प्रधान पद पर चुने गए।
आपको बता दें कि पूर्व में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड सोहाव के कारो ग्राम पंचायत में संजीव उर्फ चुन्नू पुत्र स्वर्गीय जीवित राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमाशंकर राम पुत्र स्वर्गीय रामजतन को 14 मत से पराजित कर प्रधान पद पर चुने गए थे। लेकिन उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी उमाशंकर राम इससे संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट में रिकाउंटिंग के लिए वाद दाखिल किया था। जिसकी सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 30 मई 2024 को रिकाउंटिंग का आदेश पारित किया था।लेकिन लोकसभा चुनाव होने के कारण यह स्थगित रहा। बुधवार को एसडीएम कोर्ट में रिकाउंटिंग एसडीएम सदर की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें संजीव उर्फ चुन्नू को 656 मत तथा उमाशंकर राम को 633 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार संजीव उर्फ चुन्नू रिकाउंटिंग में 23 मत से दोबारा विजय घोषित किए गए। वही उमाशंकर राम को रिकाउंटिंग में भी पुनः पराजित होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *