
छह सीएचसी व पीएचसी के प्रभारियों का बदला कार्य क्षेत्र
आमजन से मिल रही शिकायत पर सीएमओ ने की कार्रवाई
बलिया। स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साअधिकारी बलिया ने छह सीएचसी प्रभारियों का स्थानांतरण कर नवीन स्थान पर तैनाती कर दिया।
आपको बता दे कि स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार डाक्टरों की अनुपस्थिति एवं कमी की शिकायत की जा रही थी। जिसमें रेवती समेत छह सीएचसी के डाक्टरों तबादला किया गया।सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के डॉ दिनेश सिंह को पदमुक्त कर सोनवानी के अधीक्षक डॉक्टर मुक़्क़रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर तैनात किया है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ पर तैनात डॉक्टर वेंकटेश मौआर को बेरुआरबारी, डॉक्टर सत्य प्रकाश कुशवाहा को दुबहड़, डॉक्टर प्रिय दर्शन सिंह को बांसडीह, डॉक्टर वरुण ज्ञानेश्वर को मनियर एवं डॉक्टर प्रवीण यादव को सोनवानी पर तैनात किया है। इस बाबत मुख्य चिकित्साअधिकारी विजयपति द्विवेदी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी से नदारद रहने वाले चिकित्सक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।