भागदौड़ की समस्या से मरीजों को मिलेगा निजात

Spread the love

भागदौड़ की समस्या से मरीजों को मिलेगा निजात

एक ही छत के नीचे होगी सारी जांच

91 लाख 48 हजार की लागत से हो रहा विशेष लैब का निर्माण

बलिया। जिला अस्पताल के नए भवन परिसर में आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड हेल्थ लेबोरेटरी) लैब का निर्माण शुरू हो गया है। इसके पूरा हो जाने के बाद अब एक ही छत के नीचे ही मरीजों को कोरोना, टीबी, एचआईवी आदि हर तरह की जांच की सुविधा मिलने लगेगी। इससे काफी सहुलियत मिलेगी और उन्हें यहां-वहां की की भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की ओर से 91 लाख 48 हजार की लागत से इस विशेष लैब का निर्माण हो रहा है। इसके करीब तीन माह में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। मशीनों के स्थापित होते ही एक ही छत के नीचे हर तरह की जांच की सुविधा मिलने लगेगी। इस बाबत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके यादव ने बताया कि।आईपीएचएल लैब के तैयार हो जाने के बाद एक छत के नीचे ही सभी तरह की जांचें उपलब्ध हो जाएंगी। इससे मरीजों व तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी, उन्हें जांचों के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा

इनकी होगी जांच

-आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड हेल्थ लेबोरेटरी) लैब में एक छत के नीचे सारी जाचे होगी। इस लैब में कोरोना, टीबी, एचआईवी, माइक्रो बायोलॉजी के अलावा खून से सम्बंधित हर तरह की जांच उपलब्ध होगी। इससे मरीजों को बार-बार कई विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *