
अम्बेडकर की मूर्ति के पास नहीं हो पानी टंकी का निर्माण
पकड़ी गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
बलिया। नवीन परती की भूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के पास पानी टंकी का निर्माण किए जाने पर पकड़ी गांव के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया कि पकड़ी गांव में आराजी नंबर 286 रकबा भूमि पर प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सामुदायिक शौचालय तथा आंबेडकर जी की प्रतिमा ग्राम प्रधान के पति राजकुमार यादव के ग्रामसभा के प्रस्ताव एवं जिलाधिकारी की अनुमति से डॉ. बाबा साहब आंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। शेष भूमि विद्यालय के बच्चे एवं आंगनबाड़ी के बच्चों के खेलकूद के लिए तथा आंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष ग्रामसभा की जमीन जन्म उत्सव एवं दलितों के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु खाली है और इसी जमीन पर चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान पानी टंकी स्थापित करना चाहते हैं। जो कि सराकसर गलत है। प्रदर्शन करने वालों में पंचानंद राम, छोटेलाल भारती, सुमेर राम, संजय कुमार, अर्जुन, अभय राम रहे।