देश के मतदाताओं का चुनाव आयोग और भाजपा सरकार से उठा विश्वास

Spread the love

देश के मतदाताओं का चुनाव आयोग और भाजपा सरकार से उठा विश्वास

बिना किसी दबाव में मतगणना के प्रत्येक चक्र का निष्पक्ष ढंग से घोषणा करे प्रशासन

संवैधानिक तरीके से हर कुचक्र का जवाब देने को कार्यकर्ता तैयार

बलिया। देश के मतदाताओं का चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर से विश्वास उठ गया है। जिस दिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके लोकसभा चुनावी प्रक्रिया से भाजपा सरकार ने देश के मुख्य न्यायधीश को चुनाव आयुक्त के नियुक्ति समिति से हटा दिया, उसी समय से चुनाव आयोग संदिग्ध हो गया।
यह बातें समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में सपा के बलिया, सलेमपुर और घोसी के सपा उम्मीदवार सनातन पाण्डेय, रामाशंकर राजभर और राजीव राय ने सोमवार को कही। कहाकि हर चुनौती के लिए सपा कार्यकर्ता तैयार है। उन्होंने ने जिला प्रशासन को सचेत किया कि बिना किसी दबाव में मतगणना के प्रत्येक चक्र की निष्पक्ष ढंग से परिणामों की घोषणा करें, अन्यथा संवैधानिक तरीके से हर कुचक्र का जवाब दिया जाएगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि मेरा आग्रह है कि जिला प्रशासन निष्पक्ष होकर मतगणना कराये. नहीं तो कुछ भी हो सकता है। उन्होने एक्जिटपोल पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार चंढीगढ की तरह हर जगह वैसा ही कराना चाहती है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहां की फॉर्म 17 सी के साथ प्रत्येक अभिकर्ता सतर्कता के साथ मतगणना कार्य में तैनात रहेंगे। किसी भी गड़बड़ी की तत्काल पार्टी कार्यालय को सूचना दें. ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। एक अन्य प्रश्न के जवाब समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा भाजपा सरकार बनाने के लिए किसी भी स्तर तक नीचे गिर सकती है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता एग्जित पोल को नकार रही है। इसलिए मतदान अभिकर्ताओं की सतर्कता जरूरी है। पूर्व मंत्री मो जियाउदीन रिजवी ने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी किसी भी स्थिति में नहीं होने दी जाएगी। समाजवादी पार्टी इसके लिए लोकतांत्रिक रास्ते पर चलते हुए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इस मौके पर विधायक जयप्रकाश चंचल, पूर्व विधायक मंजू सिंह, सपा प्रवक्ता सुशील पांडेय उर्फ कांन्हजी, नपा के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय, बीरबल राम, शशिकांत चतुर्वेदी,संतोष कुमार, बदरू जमा जाफरी, बीरबल राम,सुभाष यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *