पूर्वमंत्री आनन्द ने किया मतदान
बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण का मतदान शनिवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मतदाता बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बलिया नगर क्षेत्र स्थित एलडी कालेज पर जाकर मतदान किया। मतदान कर बाहर निकले पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है। आमजन से अनुरोध किया कि मतदान अवश्य करें। मैंने किया, आप भी करें।