युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी से दागे एक से बढ़कर एक सवाल

Spread the love

युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी से दागे एक से बढ़कर एक सवाल

भाजपा प्रत्याशी ने युवाओं के सवालों का जवाब देकर किया संतुष्ट

रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण पर युवाओं ने किया सवाल

बलिया के युवा नौकरी के पीछे न भागें, खुद रोजगार देने वाले बनें; नीर

बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने बुधवार को केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में जनपद के लघु उद्यमी, युटुबर एवं विभिन्न विधाओं में कार्य कर रहे युवक-युवतियों के सवालों का बखूबी जवाब दिया। इस दौरान युवक-युवतियों ने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्टार्टअप और उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण आदि पर सवाल किया।


कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहाकि बलिया एवं पूर्वांचल के युवाओं में अपार प्रतिभा है और उन्हें सही दिशा और अवसर मिलना चाहिए। हमारे देश का भविष्य इन युवाओं के हाथ में है और हम उन्हें हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बलिया के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने की योजना का विस्तार से उल्लेख किया। कहाकि हमारी सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे युवाओं को रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। शिक्षा के महत्व पर श्री शेखर ने कहाकि विभिन्न कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की घोषणा की गई है जो युवाओं को बेहतर करियर विकल्प प्रदान करेंगे।इसके साथ ही स्टार्टअप और उद्यमिता पर श्री शेखर ने कहाकि हमारा उद्देश्य है कि बलिया के युवा नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि खुद रोजगार देने वाले बनें।


युवाओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की घोषणा की गई है। जिनमें स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान शामिल हैं। कहाकि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान कई युवा प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए।

कार्यक्रम के अंत में श्री शेखर ने सभी उपस्थित युवाओं का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा, “बलिया के युवाओं का जोश और जुनून देखकर मैं बहुत उत्साहित हूं। हमारा प्रयास है कि हर युवा को उसकी क्षमताओं के अनुसार अवसर मिले और वह अपने सपनों को साकार कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *