नारद के सपा छोड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा: सनातन

Spread the love

नारद के सपा छोड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा: सनातन

पार्टी छोड़ना न छोड़ना उनका व्यक्तिगत मामला

समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लड़ रहा चुनाव

बलिया। बलिया लोकसभा से इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने नारद राय के बयान पर पलटवार करते हुए कहाकि पार्टी छोड़ना न छोड़ना उनका मामला है। उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है। समाजवादी पार्टी सबको सम्मान देने का काम करती है। नारद राय बीमार थे और वो मंच पर गए थे तो उनको सबसे अगली कुर्सी दी गई थी। उनसे मंच पर भाषण भी दिलवाया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनका हाल चाल भी लिया। उनकी तबियत का भी हाल पूछा। ये लोग पहले से ही दिमागी तौर पर तैयार थे कि हमलोग समाजवादी पार्टी के साथ नहीं रहेंगे। कहाकि जितने भी देश के दो नंबर के कारोबारी है उनके लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसा वाशिंग मशीन बना दिया है।वहां जाते ही दूध के धुले हो जाते है। पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह के सवाल पर कहा कि वो कभी समाजवादी रहे नहीं, वह तो अपने लाभ के लिए आए थे। जब हम पीटे गए है तो वह भी पीटे गए, दोनों तो बात बराबर है। हम चुनाव के काउंटिंग के दौरान पीटे गए आप बाद में पीटे गए। उनका निजी मामला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया है वो किसी जनता के द्वारा बनाए गए नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा नामित जिलाध्यक्ष है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पर उंगली उठाना ठीक उसी तरह से है जैसे सूर्य को दीपक दिखाना। समाजवादी पार्टी को कोई झटका नहीं लगा है।समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है कि बलिया में लोकतंत्र कायम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *