बलिया में बीजेपी सांसद निरहुआ ने किया शहर में रोड शो

Spread the love

बलिया में बीजेपी सांसद निरहुआ ने किया शहर में रोड शो

नीरज शेखर को जीताकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का किया आह्वान

रोड शो के वक्त निरहुआ को देखने के लिए उमड़ी भीड़

बलिया। बलिया लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में सोमवार को भाजपा सांसद निरहुआ ने शहर के अंदर रोड शो किया और जनता से नीरज शेखर को अधिक से अधिक मतों से जीताकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।

बता दे कि भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में आयोजित रोड शो का शुभारम्भ भृगु मंदिर से हुआ, जो चित्रगुप्त रोड होते हुए जापलिनगंज, रामलीला मैदान, एलआईसी रोड, विजय टाकीज रोड, शहीद चौक, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड जाकर समाप्त हो गया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। रोड शो के दौरान भाजपा सांसद निरहुआ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विपक्ष खत्म हो चुका है और चार जून के बाद ईवीएम का रोना आरम्भ कर देंगे। कहाकि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। 400 से ज्यादा सीट जीतकर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। रोड शो के दौरान आमजन से अधिक से अधिक मत देकर नीरज शेखर को संसद में भेजने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *