पीडब्लूडी मंत्री के काफिले को रोक ग्रामीणों ने दिखाई सड़क की हालत

Spread the love

पीडब्लूडी मंत्री के काफिले को रोक ग्रामीणों ने दिखाई सड़क की हालत

बसुधरपाह मार्ग पर पूरी तरह से हो चुकी है क्षतिग्रस्त

बारिश में वाहन तो दूर पैदल चलना भी होता है मुश्किल

पूर्व मंत्री स्व विक्रमा पाण्डेय का बसुधरपाह है पैतृक गांव, बावजूद उपेक्षा

हल्दी/बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद सोनवानी गांव में सभा को संबोधित करने के बाद हल्दी-सहतवार मार्ग से सीताकुंड में आयोजित जनसभा में भाग लेने जा रहे थे। तभी क्षेत्र के बसुधरपाह के ग्रामीणों ने काफिले को स्वागत करने के लिए रोका और क्षतिग्रस्त बसुधरपाह लिंक रोड को दिखाया। जिसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव बाद रोड का र्निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

बता दें कि हल्दी-सहतवार मार्ग से बसुधरपाह लिंक रोड की हालत इतनी खराब है कि अगर एक बार बारिश हो जाय तो गाड़ी से से दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। यह रोड गांव के साथ प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक शिक्षा, पुलिस चौकी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसुधरपाह जाता है। ग्रामीणों द्वारा कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया और संबंधित विभागों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, लेकिन कहीं कोई सुध नहीं लिया गया। आये दिन इस रोड के खराब स्थिति के कारण लोग गिरने के कारण चुटिल होते रहते हैं। बरसात के मौसम में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बता दें कि सूबे के पूर्व मंत्री स्व विक्रमादित्य पाण्डेय का पैतृक गांव बसुधरपाह को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव ने आदर्श गांव घोषित किया।उसके बाद कुछ समय बाद विक्रमादित्य पाण्डेय के निधन के बाद आज तक इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हो सकी। मंत्री जितिन प्रसाद के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता सुधीर पाण्डेय,हरे राम, अनिल, विप्रो, राजेश, मुन्द्रिका, लल्लन, अविनाश, अंकित, विनीत, गुड्डू, अभिषेक, हरीश व सुशांत कुमार पाण्डेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *