युवाओं को इंडिया गठबंधन देगा प्रतिमाह 8500 रुपया: रामगोविंद

Spread the love

युवाओं को इंडिया गठबंधन देगा प्रतिमाह 8500 रुपया: रामगोविंद

भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन को करें वोट

बलिया। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व इण्डिया गठबंधन से सलेमपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर विद्यार्थी के समर्थन में देवडीह, हरदतपुर,
डूहिमुसी, चाँदपुर, ककरकुंडा, केवटलिया कला, मुड़ियारी आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष व सपा के स्टार प्रचारक रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है। इस अत्याचारी, अभिचारी, भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप समाजवादी पार्टी को वोट करें। हम आपके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए हैं। इंडिया गठबन्धन की सरकार बनते ही हम प्रत्येक गरीब महिलाओं के खाते में 8500 रुपया महीना एवम साल का 100000 रुपया देने का काम करेंगे। किसानों की आय दोगुनी करेंगे। हम किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी देंगे। किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफी करेंगे। राशन पांच किलो के बजाय हम लोग प्रत्येक यूनिट 10 किलो राशन देंगे। भाजपा की सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है। हम सभी कृषि यंत्रों को गरीबों किसानों से कुछ लेना-देना नहीं है। शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाना व तहसील स्तर पर डिग्री कॉलेज की स्थापना करा कर नि:शुल्क लैपटॉप, फ्री डाटा इंटरनेट की सुविधा की गारंटी हम देने जा रहे हैं। हम 300 यूनिट बिजली फ्री में प्रत्येक महीने देने जा रहे हैं। स्नातक पास युवाओं को ट्रेनिंग करा कर रोजगार व रोजगार न मिलने तक 8500 रुपया प्रति महीना देने की गारंटी इंडिया गठबंधन दे रहा है।सेना से अग्निवीर योजना को समाप्त कर पूर्णकालिक भर्ती करेंगे। इस मौके पर सुशील पाण्डेय कान्हजी,अशोक यादव,राजेश सिंह राजू,पी एन सिंह ,छितेश्वर सिंह,अनिल यादव,चन्द्रशेखर यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *