
ट्रेलर कार की टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंस नदी पुलिया के समीप तीखा गांव के सामने ट्रेलर और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दो घायल और एक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया ।
जानकारी के लिए बलिया के तरफ से जा रही हुंडई आई टेन कार और चितबड़ागांव के तरफ से सामने से आ रही ट्रेलर के आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे नीतीश गुप्ता पुत्र छट्ठू गुप्ता निवासी दौलतपुर, अंकित पुत्र सुधांशु सिंह निवासी दौलतपुर, निखिल सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी दौलतपुर जिसमे निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।