
जिले में सात मई को होगा नामांकन, प्रशासन ने तैयारी की पूर्ण
बलिया का डीएम व सलेमपुर का सीआरओ कार्यालय में होगा नामांकन
पुलिस की कड़ी सुरक्षा में होगा नामांकन
पुलिस, एल प्लाटून पीएसी व फायर के जवान रहेंगे मुश्तैद
सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए बैरियर
बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 का नामांकन सात मई (मंगलवार) को जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय में संपन्न होगा। जबकि सलेमपुर लोकसभा का नामांकन मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया कार्यालय में संपन्न होगा। इस नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एक, क्षेत्राधिकारी छह, एसएचओ/एसओ 15, एसआई 62, हेड कांस्टेबल 25, कांस्टेबल 68, पीएसी एक प्लाटून, फायर सर्विस की गाड़ी एक तैनात की गई है।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान जनपद में एक जून 2024 को सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक संपन्न होगा। जबकि मतगणना चार जून को संपन्न होगी। इसी क्रम में लोकसभा बलिया का नामांकन सात मई यानी मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में संपन्न होगा। जबकि सलेमपुर लोकसभा का नामांकन मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया कार्यालय में संपन्न होगा। वही 14 मई को नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख होगी। जबकि 15 मई को नाम निर्देशनों की समीक्षा होगी। जबकि 17 मई को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जनपद में लोकसभा चुनाव का नामांकन सात मई को जिलाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया कार्यालय में संपन्न होगा। जिसके लिए कलेक्टर में बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेश होगा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक प्वाइंट पर क्षेत्राधिकारी, पीएसी व पुलिस बार भारी मात्रा में तैनात रहेगी।वहीं यातायात प्रभावित न हो इसके लिए नगर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व सिविल पुलिस तैनात रहेगी।
72बक टीडी कालेज व 71 लोस का जीजीआईसी में होगा पार्किंग
बलिया। लोकसभा-72 बलिया के प्रत्याशीगण जो नामांकन के लिए आयेंगे उनके काफिले के सभी वाहनों को सिविल लाइन चौकी के पास लगे बैरियर पर रोका जायेगा और सभी वाहनों को टीडी कालेज मैदान में पार्किंग होगा। लोकसभा-71 सलेमपुर के प्रत्याशीगण जो नामांकन हेतु आयेंगे उनके काफिले के सभी वाहनों को जीजीआईसी कालेज के पास लगे बैरियर पर रोकर ग्राउण्ड में पार्क किया जायेगा।
यह रहेगा रूट डायवर्जन…
बलिया। लोकसभा/71 सलेमपुर के प्रत्याशीगण के काफिले के आगमन के समय सिकन्दरपुर, सुखपुरा की तरफ से आने वाले सामान्य ट्रैफिक जो रोडवेज, चित्तूपाण्डेय, जिला अस्पताल को जाना चाहते हैं, उनकों कुँवर सिंह चौराहे पर रोककर पुलिस कार्यालय वाले मार्ग से होते मिड्ढी चौराहे वाले मार्ग से डायवर्ट किया जायेगा। इसी प्रकार लोकसभा-72 बलिया के प्रत्याशीगण के काफिले के आगमन के समय शहर की तरफ से सामान्य ट्रैफिक जो बहादुरपुर, सुखपुरा, सिकन्दरपुर व बाँसडीह की तरफ जाना चाहते हैं, उनकों टीडी कालेज चौराहे पर रोककर जिलाधिकारी आवास, परमन्दापुर वाले मार्ग से होते हुए कुँवर सिंह चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। वही फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।