
बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह पुलिस ने छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के अभियुक्त चन्द्रदेव राजभर पुत्र हरिकिशुन राजभर निवासी मिश्रवलिया, थाना बांसडीह, बलिया को अम्बेडकर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। एसएचओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 354 (ख)/506 भादवि व पाक्सो एक्ट में चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।