दाह संस्कार की चल रही थी तैयारी, तभी पहुँची पुलिस
विवाहिता की पेट दर्द से मौत या कुछ और…
चचेरी बहन के शिकायत पर विवाहिता का कराया गया पोस्टमार्टम
बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार को पेट दर्द से एक विवाहिता की जिला अस्पताल जाते वक्त मौत हो गई। मौत के बाद परिजन विवाहिता की अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी मृतका की चचेरी बहन ने दोकटी पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बता दे कि रामपुर निवासी सीमा देवी 31 वर्ष पत्नी अरविंद सिंह ने मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत की। जिसके बाद पति अरविंद सिंह ने अपनी पत्नी सीमा को इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद मरीज की स्थिति को देखते हुए बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी बलिया जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इधर, परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी घटना की सूचना मिलते ही मृतका की चचेरी बहन इन्दू देवी ने दोकटी पुलिस को घटना की सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही दोकटी पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में ले लिया। बुधवार को इंदु देवी की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका सीमा देवी बैरिया थाना क्षेत्र के गोपाल नगर गांव की निवासी थी। जिनकी शादी करीब दस वर्ष पूर्व दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अरविंद सिंह से हुई थी। मृतका के तीन छोटे बच्चों में सबसे बड़ा बेटा आठ वर्ष, दूसरा छः वर्ष और सबसे छोटी बेटी पांच वर्ष की है। जबकि मृतका के माता पिता नैनीताल में रहते है।