बीटेक के छात्र का बलिया पहुँचा शव, कोहराम

Spread the love

बीटेक के छात्र का बलिया पहुँचा शव, कोहराम

महाबीर घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

अधिवक्ता नगर का रहने वाला है युवक

बलिया के बीटेक छात्र की गाजियाबाद में हुई थी हत्या

बलिया। खबर यूपी के बलिया जिले के अधिवक्ता नगर की है, जहां बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र विपुल वर्मा का रविवार को शव घर पहुंचने के बाद कोहराम मचा है। उधर विपुल के हत्यारे पूर्व बीएसएफ जवान तथा उसकी बेटी को पुलिस नर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।






एसीपी वेवसिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि बलिया के अधिवक्ता नगर निवासी विपुल वर्मा (25) की छह साल पहले फेसबुक के जरिये बलिया के ही गांव चौरा गांव निवासी दीप्ति सिंह से दोस्ती हुई थी। दीप्ति बीटेक करने के बाद नोएडा की कंपनी में नौकरी करती थी। दोनों पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में अलग-अलग फ्लोर पर किराये के प्लैट में रहते थे। पिछले कुछ दिनों से दीप्ति विपुल को नजरअंदाज करने लगी थी। विपुल को शक था कि दीप्ति किसी दूसरे लड़के के संपर्क में है। शुक्रवार की रात विपुल को जानकारी हुई कि दीप्ति किसी अन्य युवक के साथ मूवी देखने गई है। इस पर दीप्ति के इंतजार में विपुल देर रात तक सोसाइटी के गेट पर खड़ा रहा और जैसे ही वह आई दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट तक हो गई। बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी होते ही दीप्ति के पिता पूर्व बीएसएफ जवान राजेश कुमार सिंह दिल्ली से सोसाइटी पहुंचा और दिल्ली शिफ्ट करने के लिए बेटी का सामान पैक कराने लगा। इसी बीच विपुल अपने दोस्त के साथ दीप्ति सिंह के फ्लैट पर पहुंच गया और राजेश सिंह से उसकी कहासुनी हो गई, तभी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राजेश ने विपुल पर पांच गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। विपुल की हत्या की सूचना मिलते ही शनिवार को परिजन व नाते रिश्तेदार गाजियाबाद पहुंच गये। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव घरवालों को सौंप दिया। रविवार को विपुल का शव बलिया अधिवक्ता नगर घर पहुंचा और दोपहर बाद शहर से सटे गंगा नदी के महावीर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।


फोन करके विपुल को दीप्ति ने फ्लैट पर बुलाया

बलिया। पुलिस का कहना है कि पिता के आने के बाद दीप्ति सामान पैक कर रही थी, उसी दौरान उसने विपुल को फोन कर बुलाया था। इसके बाद पिता राजेश ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। एसपी का कहना है कि दीप्ति ने पिता के कहने पर विपुल को बुलाया या सजिश के तहत कॉल की, इसका पता लगाया जा रहा है। राजेश और उसकी बेटी दीप्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *