शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक गाय व बकरी जलकर मरी

Spread the love

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक गाय व बकरी जलकर मरी

आग से भैंस व किशोरी झुलसी

बलिया। रविवार को नरहीं थाना के तेतारपुर गांव के राजभर बस्ती में शार्ट सर्किट से लगी आग में गाय व बकरी की जलने से मौत हो गई। जबकि एक भैंस झुलस गई। इसके अलावा एक किशोरी भी झुलस गई। फायर सर्विस के जवानों में गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

आपको बता दे कि तेतारपुर निवासी विमली देवी पत्नी शिवाधार राजभर के झोपड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। अभी लोग कुछ कर पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें फूलकुमारी, कुसुम, हृदयनारायण ,अभय कुमार की झोपड़ियां सहित घरेलू सामान व एक बाइक भी जल गई। वही विमली देवी की गाय, बकरी की जलकर मौत हो गई। जबकि एक भैंस झुलस गई। स्नेहा 17 वर्ष आग में झुलस गई। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी नरही पहुंचाया। गनीमत यह रहा कि उस समय पछुआ हवा आरम्भ नहीं हुआ था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *