
बैटरी फटने से स्कूटी जलकर राख
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम बैटरी वाली स्कूटी में बैटरी विस्फोट करने से स्कूटी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दे कि नसीरपुर गांव निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बलजीत कुशवाहा शुक्रवार की देर शाम बैटरी वाली स्कूटी एक कमरे में खड़ी हुई थी। तेज आवाज करते हुए बैटरी वाली स्कूटी विस्फोट कर गया और स्कूटी में आग लग गई। आग लगने से वहां रखी गई दो साइकिल सहित दो स्टार्ट भी चपेट में आकर जलकर राख हो गई।