
बिग ब्रेकिंग न्यूज
आग की चपेट में आकर जिंदा जला बाइक सहित पेंटर
मालदा से लेकर उचराव गांव तक फैला आग
एएसपी, एसडीएम, फोर्स व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे
तीन किमी तक आग ने मचाया तांडव

बलिया। खबर यूपी के बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र की है। जहां एक बाइक सवार पेंटर बुधवार को आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया। मालदा शराब भट्टी से आग शुरुआत होकर करीब तीन किलोमीटर उचराव गांव तक पहुंच गया। जिसे बुझाने में कई गांव के सैकड़ों लोग, फायर ब्रिगेड के जवान लग रहे। लेकिन आग के विकराल रूप के आगे सब लाचार व विवश दिखे। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, सिकंदरपुर एसडीएम सहित कई थानों की फोर्स पहुँच गई। मृतक की शिनाख्त आदित्य कुमार उर्फ सुगंध राजभर 30 वर्ष निवासी हुसैनपुर थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदा शराब भट्ठी के पास से गेहूं के डंठल में आग लगी जो हवा के कारण विकराल रूप धारण कर तीन किलोमीटर दूर उचराव गांव तक पहुंच गई। इसी बीच घर से कहकर मालदा की ओर बाइक से जा रहे हुसैनपुर गांव निवासी आदित्य कुमार उर्फ सुगंध राजभर आग बीच घिर गया और बाइक सहित जिंदा जलकर मर गया। इस दौरान आग के विकराल रूप देख सब लोग लाचार नजर आ रहे थे। इस दौरान कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा था। समाचार लिखे जाने तक आग का तांडव जारी था।