
पूजन के चिंगारी से विद्युत विभाग के पावर हाउस में लगी आग
फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
बलिया। बुधवार की शाम सहतवार थाना के डीह बाबा स्थान के पास स्थित पावर हाउस पर अचानक आग लगने से हड़कंप मंचा गया। वहां उपस्थित लोगों की सूचना पर पहुँचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि पावर हाउस के बगल में स्थित डीहबाबा के स्थान के पास पूजन वगैरह हुआ था। शाम को करीब पांच बजे उसमें से निकली चिंगारी अचानक उड़कर पावर हाउस के परिसर में गिर गई। जिससे आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहां उपस्थित जेई व अन्य कर्मचारी गण आग बुझाने लगे। इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।