राज्यसभा सांसद नीरज की पुत्री रान्या शेखर ने इब्राहिमपट्टी में स्थापित किया स्वनिर्मित विंड मिल

Spread the love

पिता सांसद नीरज शेखर, मां डा. सुषमा शेखर की मौजूदगी में कराया शुभारंभ

अब सौर उर्जा से संचालित होगा जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल

बलिया। राज्यसभा सांसद की पुत्री नीरज शेखर की पुत्री रान्या शेखर ने अपने माता-पिता और दादा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की यश और कीर्ति और क्षितिज पर ले जाने की दिशा में एक मजबूत कदम रखा है। रान्या कक्षा 11वीं छात्रा है और उसने विंड मिल डिजाइन स्वयं बनाया और उसे अपने खर्च पर जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल इब्राहिमपट्टी में स्थापित कर अस्पताल को सौर उर्जा की सुविधा प्रदान किया।

मंगलवार को रान्या शेखर अपनी मां डा. सुषमा शेखर के साथ जननायक चंद्रशेखर अस्पताल पहुंची और विंड मिल स्थापित कराया। सूर्य से उर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल और हवा से बिजली प्राप्त करने के लिए एक विशेष विंड मिल को अस्पताल में दिया। रान्या शेखर ने बताया कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में सभी कार्य कर रहे हैं। यही सोच विंड मिल की डिजाइन बना उसे तैयार किया। कहा आज इसे स्थापित कर काफी तसल्ली हुई है। इब्राहिमपट्टी पट्टी में स्थापित करने के सवाल पर कहा कि यह दादाजी, पिताजी की पैतृक जमीन है। हास्पिटल दादाजी का सपना था और अब बेहतर संचालित हो रहा है। दूरस्थ ग्रामीण इलाके में है। इसलिए इस अस्पताल और स्थान को चयनित किया। कहा इस सोलर पैनल और विंड मिल स्थापना खर्च का इंतजाम भी मैंने स्वयं किया। जननायक अस्पताल के एमडी डा. संजय सिंह ने रान्या शेखर को बधाई देते हुए कहाकि इस सुविधा से अस्पताल में बिजली की परेशानी समाप्त हो गई। विंड मिल और सोलर स्थापना के लिए पहुंची रान्या शेखर का डा. संजय सिंह और उनकी टीम ने पुष्पहार और अंगवस्त्रम देकर भव्य स्वागत किया। विंड मिल स्थापना के समय राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सहित अस्पताल परिवार और पूर्व प्रधान जेपी सिंह, अदालत सिंह, समाजसेवी ध्रुव सिंह, जेपी सिंह, राजेंद्र सिंह, श्रीभगवान यादव, अमित सिंह, चिंटू सिंह, रवि यादव, आदर्श प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, मिंटू सिंह, हिमांशु सिंह, अमित गिरि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *