मृतक के भाई व प्रधान समेत तीन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

Spread the love

अपडेट..

चंदन सिंह हत्याकांड:
मृतक के भाई व प्रधान समेत तीन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
तीन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ: सूत्र
धारदार हथियार से गर्दन काटकर चंदन हुई थी हत्या
लोहटा भागीपुर नहर मार्ग स्थित समाधि स्थल के सामने मिला था शव

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर में धारदार हथियार से युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। जिसका शव लोहटा भागीपुर स्थित नहर मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के सामने बुधवार की सुबह मिला। सूचना मिलते ही मनियर पुलिस के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल तथा क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उधर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी अंजनी देवी की तहरीर पर प्रधान व मृतक के भाई समेत तीन के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार चंदन सिंह पुत्र स्व सुरेंद्र सिंह निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर मंगलवार की रात करीब आठ बजे बाइक लेकर निकला था। बुधवार की सुबह उसका शव नहर मार्ग पर स्थित समाधि स्थल के सामने पड़ा था। सूचना पर पहुंचे संतोष उर्फ सरल ने मृतक की पहचान अपने भाई के रूप में की। चंदन की हत्या धारदार हथियार से गर्दन काटकर की गई थी। मृतक नशे के सेवन का आदी तथा मनबढ़ प्रवृत्ति का था। मृतक दो शादी भी किया हुआ था और घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करता था। इस मामले में मृतक की पत्नी अंजनी देवी के तहरीर पर पुलिस ने धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मृतक के भाई संतोष सिंह उर्फ सरल सिंह पुत्र स्व सुरेन्द्र सिंह, प्रधान हलचल सिंह उर्फ कमलेश सिंह पुत्र देवनाथ सिंह तथा बहारन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह पुत्र स्व जगरनाथ सिंह निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर के विरूद्ध मुकदका पंजीकृत किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने तीन आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *