
अभाविप के 65वे प्रांत अधिवेशन पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
क्रांतिकारी धरती पर अभाविप का खुला अधिवेशन, छात्र नेताओं के स्वर में गूँजी प्रखर राष्ट्रभक्ति
जनरेशन ज़ेड ने कैंपस राजनीति में दी राष्ट्रहित को प्राथमिकता: अंकित शुक्ल

बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के तीन दिवसीय 65 वें प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन 1000 से ज़्यादा विद्यार्थी कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय से निकलकर विभिन्न मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए शहीद चौक पर जाकर खुला अधिवेशन के रूप में तब्दील हो गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों तथा युवाओं ने विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। ‘भारत माता की जय’ के गगनचुंबी नारों से पूरे बलिया को गुंजायमान कर दिया तथा शोभायात्रा में राष्ट्रभावना का अद्भुत उत्साह भर दिया।


यात्रा के पश्चात शहीद चौक पर लगे भव्य खुले मंच पर परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, प्रांत मंत्री शशिकांत मंगलम गुप्ता, नेपाली विद्यार्थी कार्य संयोजक प्रियांशु, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ सिंह विशेन, गोरखपुर विभाग संयोजक शुभम गोविंद राव और अनन्या ने क्रमवार संबोधन दिया। वक्ताओं ने नागरिक कर्तव्य, स्वतंत्रता संग्राम में बलिया की ऐतिहासिक भूमिका, आपातकाल की घटनाएँ, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे राष्ट्रनिष्ठ प्रसंगों तथा समकालीन छात्र–युवा चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जनमानस में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।



अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि इस शोभा यात्रा में पूरे बलिया ने देखा कि जब अभाविप जैसा विशाल छात्र संगठन आगे बढ़ता है तो वह किसी भी प्रकार की क्षति या अव्यवस्था नहीं छोड़ता, बल्कि अपने अनुशासन, संस्कार और संगठनात्मक शक्ति का परिचय देते हुए समाज में सकारात्मक संदेश स्थापित करता है। बड़ी संख्या में होने के बावजूद कार्यकर्ताओं का संयम और मर्यादा ही इस यात्रा की सबसे बड़ी पहचान बनी।


आज विद्यार्थी परिषद भारत के सभी कॉलेज कैंपसों में छात्र शक्ति को संगठित कर उसे राष्ट्र शक्ति में रूपांतरित करने का कार्य कर रही है और साथ ही उन समाज-विरोधी मानसिकताओं को नेस्तनाबूत कर रही है जो छात्रों में भ्रम, विघटन और राष्ट्र-विरोधी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने का प्रयास करती हैं। इसी के साथ जब हम देश के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्र संघ चुनावों के परिणामों को देखते हैं, तो स्पष्ट होता है कि आज जनरेशन ज़ेड ने कैंपसों में ज्ञान, शील और एकता के मंत्र के साथ राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचारधारा को अपना समर्थन देकर देश विरोधी मानसिकताओं को जड़ से उखाड़ने पर अपनी मोहर लगाई है। इस मौके पर पूर्वी उत्तरप्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख प्रो .सुषमा पांडेय, प्रांत अध्यक्ष डॉ.राकेश प्रताप सिंह, प्रांत संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, विधायक केतकी सिंह, संजय मिश्रा , पूर्व प्रांत मंत्री मयंक राय, शिवम पांडेय आदि रहे।