
49 लाख में संवरेगा चित्रगुप्त मंदिर, मंत्री ने किया पूजन अर्चन
बलिया। श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर भृगु आश्रम बलिया में पर्यटन विभाग द्वारा पुरातत्व विकास एवं पर्यटन स्तरोंनयन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत 49 लाख के प्रोजेक्ट शिलान्यास रविवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा विधि विधान से पूजन करने के उपरां शीला पट का पर्दा हटाकर उद्घाटन किया गया।
मंदिर परिसर में एक कम्यूनिटी हाल, शौचालय, हवन कुंड, जूता घर और दो पक्के मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान नितेश शर्मा की टीम द्वारा गायन एवं भजन प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने मंदिर परिसर को भृगु कॉरिडोर में सम्मिलित करके चौमुखी विकास एवं भविष्य में पर्यटन विभाग से अन्य कार्यों को करते रहने का आश्वासन दिया गया। मंत्री को संस्था के उपाध्यक्ष ननिलेश श्रीवास्तव एवं हर्ष श्रीवास्तव द्वारा फूलों का गुलदस्ता बुके, फूल मालाओं से वंदन एवं अभिनंदन करते हुए उनके सहयोग एवं समय देने के लिए मंदिर सभा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव एवं सचिव विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर नरेंद्र श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, नागेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक मेहता, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, त्रिवेणी लाल, विकास श्रीवास्तव, राघवेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव रमेश श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।