
असलहा व चाकू के बल पर बुलेट, सोने की चैन व मोबाइल छीना, FIR दर्ज
बलिया। बैरिया में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े तमंचा के बल पर बुलेट, सोने की चेन और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर बैरिया निवासी दो के विरुद्ध नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा निवासी विराज सिंह और आदित्य सिंह बुलेट से रानीगंज से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही क्षेत्र के चंपासती मोहल्ला के सामने तहसील चौराहा पर पहुंचे की बदमाशों ने उन्हें रोककर तमंचा और चाकू दिखाकर उनकी बुलेट, सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया। इसके साथ ही लाठी-डंडों से मारपीटा।