किराएदारों के साथ मिलकर बहन ने मां की हत्या की
बहन समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
उजियार गांव के मकान में महिला का मिला था शव
किराया वसूलने के लिए मकान पर गई थी महिला
बिहार के बक्सर जिला के औद्योगिक क्षेत्र की रहने वाली है महिला
यूपी प्रांत के बलिया जिले के उजियार में बनाई थी नई मकान
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के उजियारपुर गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान में रविवार की शाम 55 वर्षीय महिला का शव मिलने में बाद सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही तत्काल नरही थानाध्यक्ष, एएसपी के साथ ही फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुँच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पुत्र ने अपनी छोटी बहन समेत तीन लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतका की शिनाख्त बिहार प्रांत के बक्सर जिला के थाना औद्योगिक क्षेत्र के बड़की सारीमपुर के रूप में की गई।
पुलिस को दिए तहरीर में मृतका के पुत्र हैदर अन्सारी पुत्र मरहुम मोजिबुल हक अन्सारी निवासी बड़की सारीमपुर बक्सर थाना औद्योगिक, जिला बक्सर बिहार ने उल्लेख किया है कि मेरे पिताजी यूपी के बलिया जिले के नरही थाना के ग्राम उजियार में सड़क के किनारे एक मकान बनवाए है। जिसको लेकर मेरी छोटी बहन सबा परवीन पत्नी शाहे आलम निवासी उजियार थाना नरही जनपद बलिया से विवाद चल रहा था। जिस कारण मेरी माता खैरून निशा ने रेस्टूरेंट संचालक निक्कू यादव निवासी पांडेय पट्टी नई बाजार बक्सर बिहार व लाल बाबू सिंह पुत्र लक्षण सिंह निवासी कणपुरा इढाणी बक्सर बिहार को किराए पर दे दी थी। मेरी बहन के कहने पर लाल बाबू और निक्कू चार पाँच दिनों से किराया नहीं दे रहे थे। रविवार की सुबह मेरी माँ खैरून निशा किराया लेने के लिए उजियार आयी थी। जहां शाम करीब चार पाँच बजे मेरी माँ खैरून निशा की हत्या मेरी बहन सबा परवीन लाल बाबू और निक्कू यादव ने मिलकर सिर पर लोहे की चीज से मारकर हत्या कर दी और उसके शव को मेरे उजियार वाले घर में बक्से में छिपा दिया था। शाम करीब 7.30 बजे मुझे की जानकारी हुई। तारीख के आधार पर पुलिस ने वाहन समेत तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या समेत और धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबी देना शुरू कर दिया है।