
जनाड़ी गंगा घाट पर युवक का मिला शव, सनसनी
बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी मुन्ना कुमार खरवार (42) पुत्र स्वर्गीय श्रीराम खरवार का शव शनिवार को जनाड़ी गंगा घाट पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि किसी बात पर नाराज होकर मुन्ना गुरुवार को घर से निकल गया था। काफी तलाश के बाद भी मुन्ना का कही पता नहीं चला। इसके बाद युवक के भाई अशोक कुमार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार को मुन्ना का शव गंगा में मिलने के बाद कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों के करुण-क्रंदन से हर कोई गमगीन हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।