
बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, बिजली, पानी व खाद किया जाय मुफ्त: कान्हजी
बलिया। बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है किसान की पूरी मेहनत इस दैवीय कारण से बर्बाद हो गई है। जिसका तत्काल संज्ञान सरकार को लेना चाहिए। यह बाते समाजवादी पार्टी के जनपदीय उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने एक प्रेस नोट जारी कर कही। समाजवादी पार्टी बलिया सरकार से मांग करती है कि जनपद में किसानों के हुए नुकसान का सही आकलन कराकर उचित मुआवजा दिया जाय। इसके साथ ही किसानों को आगे अपनी खेती को पुनः खड़ी करने के लिए अन्य सुविधा जैसे बिजली, पानी,खाद आदि मुफ्त उपलब्ध कराए। कान्हजी ने कहा कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है। केंद्र की सरकार हो या प्रदेश की ऐसे समय में किसानों के साथ हृदय खोलकर खड़ा रहना चाहिए। जिससे देश और समाज की तरक्की हो सके।