
ददरी मेला 2025 की प्रबंध व्यवस्था के लिए 28 को लगेगी नीलामी की खुली बोली
बलिया। ददरी मेला 2025 की प्रबंध व्यवस्था के लिए निम्न कार्यों की नीलामी खुली बोली के माध्यम से 28 अक्टूबर 2025 को गंगा बहुद्देशीय सभागार बलिया में आयोजित की जाएगी जो इस प्रकार है…।
- झूला हेतु भूमि आवंटन – न्यूनतम आरक्षित धनराशि 62.50 लाख रुपए
- वाहन हेतु 4 पार्किंग स्टैंड -न्यूनतम आरक्षित धनराशि 22.55 लाख रुपए
- फर्नीचर ( लकड़ी ) बाज़ार हेतु भूमि आवंटन – न्यूनतम आरक्षित धनराशि 4.25 लाख रुपए
- प्रदर्शनी ( झूला क्षेत्र के निकट ) हेतु भूमि आवंटन -न्यूनतम आरक्षित धनराशि 20 लाख रुपए
उपरोक्त कार्यों हेतु समस्त नीलामी के प्रपत्र निर्धारित शुल्क जमाकर कार्यालय नगर पालिका परिषद बलिया एवं एल. बी. सी. ऑफिस (कार्यालय जिलाधिकारी, बलिया ) से प्राप्त किया जा सकता है ।