
18 से 20 तक बलिया शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री
यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए किया गया रूट-डायवर्जन
1.दुबहड़-* बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 18.10.2025 से 20.10.2025 तक समय 08.00 बजे से समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह ,सुखपुरा, होते हुए गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे ।
2.शंकरपुर तिराहा बांसडीह रोड- रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास दिनांक 18.10.2025 से 20.10.2025 तक समय 08.00 बजे से समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना नरहीं जायेंगे ।
3.हनुमानगंज- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 18.10.2025 से 20.10.2025 तक समय 08.00 बजे से समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बांसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे ।
4.फेफना तिराहा- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 18.10.2025 से 20.10.2025 तक समय 08.00 बजे से समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
5.अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 18.10.2025 से 20.10.2025 तक समय 08.00 बजे से समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगे ।