
महानवमी एवं दशहरा पर्व पर भारी वाहनों का रहेगा प्रतिबंध, यातायात रहेगा डायवर्जन
बलिया। महानवमी एवं दशहरा पर्व पर शहर में भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के अंदर आने पर प्रतिबंध एवं यातायात रूट डाय वर्जनवजन किया है जो इस प्रकार है….।
1. दुबहड़- बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास एक अक्तूबर से दो अक्टूबर 2025 तक सुबह आठ बजे से 24 बजे तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह ,सुखपुरा, होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरही जायेंगे ।
2. शंकरपुर तिराहा बांसडीह रोड- रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना,नरही जायेंगे ।
3. हनुमानगंज- सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बांसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेगे ।
4. फेफना तिराहा- रसड़ा व नरही की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
5.अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।