चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, भेजे गए जेल

Spread the love

चार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, भेजे गए जेल

मारपीट में मुहर्रम हाशिम की हुई थी मौत

बलिया। मनियर कस्बा स्थित उतर टोला के वार्ड नं 14 डफाली टोला में शनिवार की शाम पड़ोसियों से हुई मारपीट में हुई मौत के मामले में मृतक के भाई अरमान के तहरीर पर पुलिस ने शनिवार की देर रात चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मारपीट में प्रयोग किए गए डंटा व मुसल के साथ रविवार को जेल भेज दिया।मृतक के भाई अरमान ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि आपसी विवाद में पड़ोस के लल्लन गुप्ता व उनकी पत्नी मंजू गुप्ता तथा उनके दो पुत्र मनीष व रजनीश ने मेरे भाई मुहर्रम हाशिम को मारपीट कर घायल कर दिया था। परिवार के लोगों ने पीएचसी मनियर से जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एहतियात के तौर पर मृतक व आरोपियों के दरवाजे पर भारी संख्या में पुलिस बल दूसरे दिन भी तैनात रही। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के माता सैरुन, पत्नी रूबी खातून व पुत्र रेहान, सलमान तथा पुत्री रूखसाना, मुस्कान का रोते रोते बुराहाल हो गया है। जनाजा के बाद शव को को मिट्टी दे दी गई। इस बाबत थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *