
टमाटर के खेत में युवक का मिला शव
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव स्थित टमाटर के खेत में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त दिनेश राजभर 45 वर्ष निवासी देवरिया कला थाना फेफना के रूप में की गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के तहरीर पर तीन लोगों पर शक जताते हुए तहरीर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पड़ताल कर आरम्भ कर दिया है।