
LIC कार्यालय पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता व CLIA को मेडल व शाखा रत्न ट्राफी से किया सम्मानित



बलिया। 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने एक स्वर से राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता व CLIA को वरिष्ठ शाखा प्रबंधक द्वारा मेडल व शाखा रत्न ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार तिवारी ने बागी बलिया के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताते हुए ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करने के साथ ही देश भक्ति के बारे में संकल्प दिलाया। वहीं एलआईसी के लगातार बढ़ते कदम के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र यादव, सहायक शाखा प्रबंधक एजेंसी पंकज पाठक आदि मौजूद रहे।