पूर्व बीजेपी सांसद पुत्र व समर्थकों पर पूर्व बीजेपी विधायक ने मारपीट करने का लगाया आरोप, सांसद पुत्र ने किया इंकार

Spread the love

पूर्व बीजेपी सांसद पुत्र व समर्थकों पर पूर्व बीजेपी विधायक ने मारपीट करने का लगाया आरोप, सांसद पुत्र ने किया इंकार

हुक़ूमछपरा गंगा घाट पर दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट, चले ईंट-पत्थर

दाह संस्कार में भाग लेने हुक़ूमछपरा गंगा घाट पर पहुँचे थे समर्थकों संग विधायक

मेडिकल कराने पुत्र व समर्थकों संग अस्पताल पहुँचे विधायक सुरेंद्र

बलिया। हल्दी थाना के हुकुमछपरा गंगा घाट पर रविवार की शाम बैरिया थाना के सोनबरसा निवासी श्याम सुंदर उपाध्याय के धर्मपत्नी की दाह संस्कार में पहुँचे भाजपा के पूर्व विधायक व बैरिया थाना के चांदपुर निवासी सुरेंद्र सिंह व पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह निवासी व थाना दोकटी के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। घाट मौजूद पूर्व विधायक बीच-बचाव करने पहुँचे तो उन्हें भी सांसद पुत्र समर्थकों ने पिटाई कर दिया। इसके बाद विधायक ने अपने पुत्र हजारी सिंह को फोन कर घटना से अवगत कराया। इधर जैसे ही सांसद पुत्र व उनके समर्थक देवराज ब्रह्म मोड़ पर पहुँचे की विधायक पुत्र व उनके समर्थक हमला कर दिया। यहां दोनों के बीच पुनः मारपीट हो गई। जिसमें सांसद पुत्र व विधायक पुत्र व समर्थक चुटहिल होना बताए जा रहे है। घटना के बाद विधायक अपने पुत्र व समर्थकों के साथ हल्दी थाने पहुँचे। जहां से विधायक व उनके पुत्र सीएचसी सोनबरसा मेडिकल कराने पहुँचे है। घटना की जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। मामला अभी दोनों पक्षों के बीच गंभीर बना हुआ है। विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हुक़ूमछपरा गंगा घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने आए हुए थे, जहाँ पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह व उनके समर्थकों ने मुझ पर हमला कर पिटाई कर दिया। मेडिकल मुआयना कराने अस्पताल आया हुआ हूं। उधर सांसद पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे साथ कोई विवाद नहीं हुआ है। मेरे समर्थकों के साथ हुआ है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर गहमागहमी बना हुआ था। वही सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *