
अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव
युवक ने की आत्महत्या या किसी ने की हत्या, उलझी गुत्थी
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पश्चिम स्थित राजभर बस्ती बस्ती में मंगलवार की भोर में करीब तीन बजे बच्चा राय के अमरूद के बगीचे में अमरूद के पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त पिंटू राजभर 34 वर्ष पुत्र अक्षय लाल राजभर निवासी करनई राजभर बस्ती के रूप में की गई। युवक ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर अमरूद के पेड़ से फंदा लगाकर लटका दिया। यह यक्ष प्रश्न लोगों के जेहन में कौद रहा है। सवाल यह उठता है कि अमरूद के पेड़ ऊंची और मजबूत नहीं होती है।जिस पर कोई व्यक्ति फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ले।बताया जा रहा है कि मृतक का हाथ दोनों पीछे की तरफ बंधा हुआ था। वहीं पुलिस की माने तो परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले शव को अमरूद के पेड़ से नीचे उतार दिए थे। हाथ बंधा हुआ था या नहीं यह कोई देखा नहीं। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।