रेवती के खरिका गांव में चली गोली, चार युवक घायल

Spread the love

अपडेट

रेवती के खरिका गांव में चली गोली, चार युवक घायल

यादव व मुस्लिम युवाओं में बिजली के तार काटने को लेकर हुई कहासुनी

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के खारिका गांव में रविवार की रात करीब 11 बजे ताजिया जुलूस के दौरान बिजली के तार काटने को लेकर यादव व मुस्लिम युवाओं में विवाद हो गया। इसी बीच यादव पक्ष के युवाओं ने चला दिया। जिसमें मुस्लिम पक्ष के चार युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक दो की हालत नाजुक देख चिकित्सक वाराणसी रेफर कर रहे थे। उधर घटना की सूचना मिलते अपर पुलिस अधीक्षक समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई। घायल होने वालों में मो इंतजार 15 वर्ष पुत्र मो अनवर निवासी खरिका थाना रेवती, नौशाद अंसारी 25 वर्ष पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी निवासी खरिका थाना रेवती, अर्श मोहम्मद 16 वर्ष पुत्र बब्लू अंसारी निवासी खरिका थाना रेवती और टीपू अंसारी 18 वर्ष पुत्र वसीर अंसारी निवासी खरिका थाना रेवती है।

मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव की ताजिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में रविवार की शाम रेवती कस्बा स्थित हनुमान चबूतरा जा रहा था। जैसे ही ताजिया जुलूस खरिका गांव के यादव बस्ती की ओर बढ़ा बिजली के तार ताजिए से लड़ रहे थे। जिसे मुस्लिम पक्ष के युवाओं ने काट दिया। जिससे यादव बस्ती की बिजली गुल हो गई। इसको लेकर यादव बस्ती के युवाओं में रोष व्याप्त हो गया। लेकिन प्रशासन होने के नाते वह कुछ भी नहीं बोले। इसके बाद ताजिया रेवती कस्बा पर पहुंचा, जहां विभिन्न चौक से पहुंची ताजियाओं का मिलान हुआ और वहां दफनाया गया। इसके बाद मुस्लिम पक्ष के चार-पांच की संख्या में युवा रात करीब 11 बजे वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही यादव बस्ती के पास पहुंचे वैसे ही यादव या और मुस्लिम युवाओं के बीच कहासुनी हो गई। यादव के युवाओं ने उन पर गोली चला दी। जिसमें मुस्लिम पक्ष के चार युवक घायल हो गए। इस दौरान मो इंतजार पुत्र मो अनवर के सिर और हाथ में लगी। जबकि नौशाद अंसारी पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी के पेट में लगी। वही अर्श मोहम्मद पुत्र बब्लू अंसारी के सिर और टीपू अंसारी पुत्र वसीर अंसारी के हाथ और कमर में जा लगी। घटना के बाद अफरा तफरी मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से नौशाद अंसारी और टीपू अंसारी की हालत नाजुक देख चिकित्सको द्वारा वाराणसी रेफर किया जा रहा था। घायलों ने पूछताछ में सनोज यादव व कुछ अज्ञात का नाम बताया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *