
सीढ़ी पर मृत अवस्था में मिला युवक का शव, सनसनी
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिचलाघाट चौकी अंतर्गत चमन सिंह बाग रोड निवासी व पूर्व सभासद छोटेलाल वर्मा (50) पुत्र स्व पारस नाथ वर्मा की मौत बुधवार की देर रात करीब एक बजे छत की सीढ़ी पर बेहोशी अवस्था में मिले। जिन्हें परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक छोटेलाल वर्मा बहुत ज्यादे नशा का सेवन करते थे। बुधवार की रात भी नशे की हालत में छत से नीचे उतरते वक्त सीढ़ी पर गिर गए और बेहोश हो गए। जब परिजनों की नींद खुली तो उन्हें करीब दो से ढाई के बीच जिला अस्पताल पहुँचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उधर मृतक के छोटे भाई सोनू वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर भतीजों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, मृतक के भतीजे रवि उर्फ बिट्टू पुत्र शंकर वर्मा ने अपने फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट कर अपने ही चाचा सोनू वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की माने तो प्रथमदृष्टया नशे की हालत में सीढ़ी पर गिरने से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।