
तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा विपक्ष: दयाशंकर मिश्र
उत्तर प्रदेश की जनता सब देख रही, 2027 में इसका देगी जवाब
बलिया। जीराबस्ती स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है और सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहा है। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को यूपी बजट की जानकारी देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, योगी जो कहना चाहते थे, वह महत्वपूर्ण है, लेकिन विपक्ष को सिर्फ तुष्टीकरण का ही एंगल दिखता है। सदन में योगी आदित्यनाथ के बयान पर अखिलेश यादव के पलटवार पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि जब अखिलेश खुद बोलते हैं, तब उनकी मर्यादा कहां चली जाती है? सत्ता पाने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।
मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने कुंभ मेले की आलोचना की, रामलला मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इन लोगों ने कुंभ के दौरान रोज ट्वीट कर अपमान किया, लेकिन अब वे सौभाग्य से वंचित रह जाएंगे।”कोरोना वैक्सीन तक का मजाक उड़ाया, अब जनता जवाब देगी। कहा कि जब देश ने पहली बार अपनी कोरोना वैक्सीन बनाई, तब भी विपक्ष ने इसका मजाक उड़ाया। उन्होंने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि “देश विरोधी राजनीति करने वालों को जनता करारा जवाब देगी। जो लोग सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं, उनके हर शब्द का हिसाब होगा। उत्तर प्रदेश की जनता सब देख रही है और 2027 में इसका जवाब देगी।”
………………………………….




