113 मामलों में 11 का मौके पर हुआ निस्तारण

Spread the love

113 मामलों में 11 का मौके पर हुआ निस्तारण

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

जिलाधिकारी ने सपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील रसड़ा में की जनसुनवाई
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर रसड़ा तहसील में जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर कराया। वहीं शेष समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपते हुए समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 113 आवेदन पत्र आए, जिसमें 11 मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान पेंशन, भूमि विवाद से सम्बंधित, प्रधानमंत्री आवास, राशन, सड़क, नालियों आदि से सम्बन्धित मामले भी आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण हम सबकी सर्वोच्चप्राथमिकताओं में एक होनी चाहिए। इसमें अगर किसी की लापरवाही सामने आए तो उस पर विभागीय कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण में अगर कोई आदेश हो तो उसका अनुपालन भी निश्चित कराया जाए। हर हाल में हर सही व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए। पुलिस विभाग से संबंधित मामलो को अपर पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित थाने के सीओ को निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ रसड़ा मुहम्मद फहीम कुरैसी एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *