कच्ची दारू पर रोक लगाने के लिए एक्शन में आई मनियर पुलिस
ककरघट्टा खास में ग्रामीणों संग बैठक कर की सहयोग की अपील
बलिया। कच्ची शराब बनाने व तस्करी रोकने में बदनाम हुई पुलिस ने इस धन्धे पर रोक लगाने के लिए अब नया हथकंडा अपनाया। रविवार को ककरघट्टा खास गांव में ग्रामीणों संग बैठक कर सहयोग करने की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए मनियर थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे ने ने कहा कि घाघरा के तटवर्ती गांव में कच्ची शराब बनाने व नदी में नाव के सहारे बिहार में ठिकाने लगाया जाता है। जिसकी शिकायत बार-बार मिलती है। क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने व तस्करी रोकने में आप सभी ग्रामीणों का सहयोग की आवश्यकता है। जिससे इस पर लगाम लगाया जा सके। ग्रामीणों को अपना सीयूजी नंबर देकर कहाकि इसकी सूचना समय पर उपलब्ध कराएं। पुलिस त्वरित कारवाई के लिए तैयार रहेगी।कहाकि इस धंधे में यदि कोई भी लिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ककरघट्टा खास प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, पटखौली पूरब प्रधान प्रतिनिधि सदन यादव, विनोद यादव, रामाधार यादव, विरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव, विक्रमा यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।